मशहूर एक्टर जूनियर महमूद ने दुनिया को कहा अलविदा, 250 से ज्यादा फिल्मों में दिखाया अपनी अदाकारी का फन

By: RajeshM Fri, 08 Dec 2023 10:44:45

मशहूर एक्टर जूनियर महमूद ने दुनिया को कहा अलविदा, 250 से ज्यादा फिल्मों में दिखाया अपनी अदाकारी का फन

मशहूर एक्टर जूनियर महमूद का निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका असल नाम नईम सैय्यद था। जूनियर महमूद के दोस्त सलाम काजी ने उनके निधन का समाचार दिया। सलाम ने बताया कि जूनियर महमूद लंग्स और लीवर के कैंसर से पीड़ित थे। पिछले दिनों उनकी आंत में भी ट्यूमर की शिकायत आई थी।

वे चौथे स्टेज के कैंसर से लड़ रहे थे। गुरुवार (7 दिसंबर) रात एक्टर ने आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को सांता क्रूज वेस्ट में किया जाएगा। बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने एक्टर की पुरानी फोटो शेयर कर लिखा था, “जूनियर महमूद, जो कि बीते जमाने के सबसे प्यारे बाल कलाकार रहे हैं, अस्पताल में फोर्थ स्टेज कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।

उन्होंने जितेंद्र से मिलने की इच्छा जताई है, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। और वो चाहते हैं कि उनके बचपन के दोस्त सचिन पिलगांवकर भी उनसे मुलाकात करने आएं। मैं जितेंद्रजी और सचिनजी से अनुरोध करता हूं कि उनकी इस इच्छा को पूरा कर दीजिए क्या पता ये उनकी आखिरी ख्वाहिश साबित हो।” इसके बाद उनसे मिलने जितेंद्र, सचिन पिलगांवकर और जॉनी लिवर पहुंचे थे। उन्हें देख जितेंद्र के आंसू आ गए थे।

junior mehmood,actor junior mehmood,comedian junior mehmood,child artist junior mehmood,junior mehmood death,junior mehmood passes away

सबसे पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट में से थे एक, राजेश खन्ना के साथ जमी खूब जोड़ी

बता दें कि जूनियर महमूद का जन्म साल 1956 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड में करिअर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। वे एक जमाने में इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थे। उन्होंने 11 साल की उम्र में संजीव कुमार के साथ पहली फिल्म ‘नौनिहाल’ करने के बाद 7 भाषाओं में 265 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। साथ ही कई मराठी फिल्में भी निर्देशित की थीं।

‘ब्रह्मचारी’, ‘दो रास्ते’, ‘आन मिलो सजना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘कटी पतंग’, ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘जौहर महमूद इन हॉन्ग कॉन्ग’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘गुरु और चेला’ आदि उनकी कुछ खास फिल्में रहीं। बताया जाता है कि एक्टर ने सर्वाधिक फिल्में राजेश खन्ना के साथ की।

जूनियर महमूद को यह नाम बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन दिवंगत महमूद ने दिया था, क्योंकि वे उनकी एक्टिंग और अनोखे कॉमिक अंदाज से काफी प्रभावित थे। जूनियर महमूद उनके काफी करीब रहे। वे उन्हें भाईजान कहकर बुलाते थे। उन्हें अपना आदर्श मानते थे।

ये भी पढ़े :

# 2 News : इस फिल्म के 4 साल पूरे होने पर झूमे कार्तिक, अपनी पहली ही फिल्म में सुहाना-अगस्त्य का लिपलॉक किस

# संसद में गूंजी रणबीर कपूर की एनिमल की गूंज, सेंसर बोर्ड पर लगा सवालिया निशान

# बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने करी टीम की घोषणा, किया बड़ा बदलाव

# 2 News : गिले-शिकवे भुला साथ पार्टी करते दिखे कपिल-सुनील, ‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि ने खरीदा करोड़ों का मकान

# प्रधानमंत्री मोदी की कतर के अमीर से हुई मुलाकात का असर, मौत की सजा पाए 8 पूर्व नेवी अफसरों से मिले राजनयिक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com